Patna/पटना/बिहार, सीतामढ़ी में स्थित रीगा चीनी मिल जल्द होगी शुरू- खुशखबरी अगले हफ्ते से बिहार का रीगा चीनी मिल होगा शुरू, इथनॉल का उत्पादन होंगा शुरू मिलेगा लोगों को रोजगार।
जहाँ बिहार में फैक्ट्रियों की कमी है और बिहार के नए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के आने के बाद लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि बिहार में अब ईथनॉल की उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाया जाए इसी क्रम में अब आखिरकार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन की मेहनत रंग लाती हुई दिख रही है आखिरकार रीगा चीनी मिल जो कि बिहार के सीतामढ़ी में स्थित है डिस्टलरी यूनिट इसकी शुरू कर दी गई है शुक्रवार को बॉयलर की पूजा संपन्न भी हो गई है अगले हफ्ते से यह यूनिट चालू भी कर लिया जाएगा चीनी मिल में विधिवत वैदिक मंत्रोचार के बीच बॉयलर की पूजा की गई है।
आपको बता दूं कि आने वाले क्रॉप सीजन 2021 के पास में भी हर हाल में मिल चलेगा प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि कुछ यूनियन के नेता द्वारा निजी स्वार्थ में लगभग 700 श्रमिक 40000 किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया गया बॉयलर पूजा के दौरान मौके पर प्रबंधक यशपाल सिंह भी मौजूद थे आपको बता दूं कि इस इकाई का संचालन होने से इथनॉल बन जाने पर लगभग 7 करोड रुपए चीनी मिल को प्राप्त हो जाएगा उस पैसे से मजदूर का बकाया भुगतान भी होगा ताकि अगले सीजन में गन्ना की खेती के लिए किसान को अनुदान की किया जा सकेगा।