- सभी सरकारी और निजी कार्यालय और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
- आवश्यक सेवा शुरू रहेगी
बंगाल / पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर हावी हो रही है। स्थिति यह है कि रोजाना 3 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। वहीं करीब 4 हजार मौतों इस जानलेवा वायरस से जा रही है। इस बीच प्रदेश सरकारों ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां की हुई है, जिसके बाद अब पश्चिम बंगाल में आए कोरोना के मामलों में बढाओ के बाद ममता सरकार ने राज्य में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है। मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने शनिवार को एक आदेश जारी किया है जिसमें बंगाल में 16 मई की सुबह 6 बजे से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। आदेश के मुताबिक, इस दौरान बंगाल में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। जैसे- किराने और सब्जी की दुकानों को सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी। जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे।
इस संपूर्ण लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज से लेकर मेट्रो और बस सेवाओं को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है।