- महिला के घर पर रॉकेट गिरा तब वह वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी।
- गाजा में आतंकी समूहों ने इजरायल में रॉकेट दागे। जिसके बाद से हालात बिगड़े।
इडुक्की / उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि इजरायल में काम करने वाली केरल की एक महिला को मंगलवार को फिलिस्तीनी रॉकेट हमले में कथित तौर पर मार दिया गया था।
इजराइल में काम करने वाली केरल की एक महिला की मंगलवार को कथित रूप से एक फिलिस्तीनी गैस हमले में मौत हो उन्होंने बताया कि अश्केलोन शहर में 31 वर्षीय सौम्या के घर पर रॉकेट गिरा, जब वह शाम को वीडियो कॉल पर केरल में अपने पति संतोष से बात कर रही थी।
संतोष के भाई साजी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "मेरे भाई ने वीडियो कॉल के दौरान जोर की आवाज सुनी। अचानक फोन कट गया। फिर हमने तुरंत वहां काम कर रहे अन्य मलयाली लोगों से संपर्क किया। इस तरह हमें घटना के बारे में पता चला।"
इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच हालात तनावपूर्ण बने हैं। गाजा में आतंकी समूहों ने इजरायल में रॉकेट दागे। जिसके बाद से हालात बिगड़े। जानकारी के मुताबिक इजरायल के हमलों में नौ बच्चों समेत करीब 20 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।