- अब तीन दिन मिलेगी गर्मी से राहत फिर चलेगी लू
- खराब श्रेणी में रही हवा,दिल्ली का एक्यूआई 250
दिल्ली/ अगले तीन दिन तक राजधानी का मौसम लोगो को गर्मी से आंशिक राहत देगा। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी रहेगीं।तीन दिनों बाद पारा 40 डिग्री तक पहूंचेगा।अगले 24 घंटो में बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चलने की संभवना है।
मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार 11 तारीख के बाद तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है। पारा 40 के पर पहुंचते ही लू चलने की संभावना भी बढ़ती है हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ होकर गुजरा है। इसका अधिक असर पहाड़ी इलाको में है।
पहाड़ी दिशाओं से आणि वाली ठंडी हवाएं और नमी का स्तर अधिक होने की वजह से आने वाले तीन दिन तक दिल्ली का तापमान कम रहेगा। इसके बाद तपती गर्मी के साथ लू का भी सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के अंत तक दिल्ली का पारा चढ़ने के साथ लू का दौर सुरु होता है। इस बार गर्मी ज़्यादा होने के कारण लू भी जल्दी दस्तक देगी।
खराब श्रेणी में रही हवा,दिल्ली का एक्यूआई 250
दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार को खराब श्रेणी में रही। इनमे गाज़ियाबाद में हालत सबसे खराब रहे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 250 दर्ज हुआ है।गाज़ियाबाद में यह 275 और ग्रेटर नोएडा में 274 रहा है। हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी बन रही है। अगले दीन में हवा की गुणवत्ता बदलेगी। पिछले 24 घंटे में हवा में पीएम10 290 और पीएम2.5 91 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।