×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Friday, Nov 22, 2024,

Education / University / India / Chhattisgarh / Bilāspur
अटल बिहारी वाजपेयी विवि, बिलासपुर के कुलपति बने प्रो. एडीएन बाजपेयी

By  / Public Reporter
Tue/Feb 23, 2021, 11:03 AM - IST   0    0
कुलपति- प्रो. अरण दिवाकर नाथ बाजपेयी (प्रो.एडीएन बाजपेयी)
  • इससे पूर्व प्रो. एडीएन बाजपेयी, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं हिमांचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में दो बार कुलपति रह चुके हैं।
Bilāspur/

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर प्रो. अरण दिवाकर नाथ बाजपेयी (एडीएन बाजपेयी) की नियुक्ति की गई है। इसे लेकर सोमवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आदेश जारी किया है। अरण दिवाकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर (मध्य प्रदेश) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। प्रोफेसर दिवाकर की नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22, सन 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। बाजपेयी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते उक्त अधिनियम में वर्णित प्रावधान अनुसार होंगी।

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति को लेकर कई महीनों से प्रक्रिया जारी थी। इस दौरान राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालयों सहित कॉलेज व यूटीडी से प्रोफेसरों की 84 अर्जी मिली थी। सोमवार को प्रो. बाजपेयी की नियुक्ति का आदेश जारी हो गया। प्रो. बाजपेयी इससे पहले अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं हिमांचल प्रदेश विश्‍वविद्यालय, शिमला में दो बार कुलपति रह चुके हैं। उत्तरप्रदेश के शाहजहापुर में 21 सितंबर 1956 को दिवाकर नाथ का जन्म हुआ था। उनका मूल गाँव कलाम, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश है। शाहजहापुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों और जिलों से उनकी स्कूली शिक्षा हुई । गोरखपुर विश्वविद्यालय, बहराइच उत्तर परदेश से बाजपेयी स्नातक है ।

प्रो. बाजपेयी  ने रादू विवि विश्वविद्यालय, जबलपुर से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी हासिल की है। वह वर्तमान में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जबलपुर में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। बाजपेयी को कविता लेखन और योग पसंद है। इस अवसर पर रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र, प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, प्रो. कमलेश मिश्रा, डॉ. लोकेश श्रीवास्तव एवं डॉ. आर के गुप्ता सहित विवि के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रो. बाजपेयी को हार्दिक बधाईयाँ  दीं।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok