- बाल कहानी पर आधारित है लघु फ़िल्म “कोंपल”
किसी चीज को पाने की इच्छा शक्ति हो तो बड़ी से बड़ी परेशानियाँ दम तोड़ देती है। लघु फ़िल्म “कोंपल” की कहानी इसी विषय को अपने में समेटे है। हाल में ही आजमगढ़ जिले के हाफिजपुर में सत्यमानो फिल्म प्रोडक्शन के अंतर्गत स्थानीय कलाकारों द्वारा इस फ़िल्म का फिल्मांकन किया गया। फिल्म के निर्माता अशेष सिंह, निर्देशक एवं लेखक राम सूरत, सिनेमैटोग्राफी पंकज कुमार, कार्यकारी निर्माता ब्रिजेश कुमार सिंह एवं शफ़कत रफ़ीक हैं। निर्देशक राम सूरत इससे पूर्व “हल” और “अज़ीज़” लघु फ़िल्मों का निर्माण कर चुके हैं। जो कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में प्रदर्शित एवं सम्मानित की गई है। कोंपल फ़िल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में शौर्य सिंह, प्रमिता सिंह, प्रांजल गुप्ता, अनुपमा सिंह और प्रभु नारायण पांडेय (प्रेमी) ने भूमिका निभाई है।