×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Thursday, Nov 21, 2024,

Crime / Post Anything / India / Uttar Pradesh / Lucknow
18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई इंडिगो की फ्लाइट

By  AgcnneduNews...
Thu/Jun 27, 2024, 05:57 AM - IST   0    0
  • सभी यात्री करीब 7 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे।
  • एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।
Lucknow/

लखनऊ/Indigo flight: लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 18 यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई। इस बात की जानकारी जब यात्रियों को पता लगी हडकंप मच गया। यात्री देहरादून से वाराणसी के लिए जा रहे थे। उन्हें लखनऊ से वाराणसी के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी थी।

कनेक्टिंग फ्लाइट के 18 यात्री लखनऊ में छूट गए। जब पता चला कि उनकी फ्लाइट जा चुकी है तो एयरपोर्ट पर खूब हंगामा किया। इन यात्रियों को एयरलाइंस ने रात में बस से वाराणसी भेजा। जिनकी फ्लाइट छूटी वे सभी यात्री देहरादून से लखनऊ आए थे।

इन यात्रियों ने कनेक्टिंग उड़ान ली थी। यानी देहरादून से लखनऊ की इंडिगो उड़ान से आने के बाद आगे यहां से वाराणसी जाना था। मंगलवार को देहरादून की उड़ान खराब मौसम की वजह से काफी लेट हो गई। जब यह लखनऊ पहुंची तब तक इंडिगो की लखनऊ-वाराणसी फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। देर शाम साढ़े आठ बजे छूट गए यात्रियों ने खूब हंगामा किया। एयरलाइंस ने इन यात्रियों को समझाबुझा कर सड़क मार्ग से वाराणसी भेजा।

लखनऊ पहुंचे  यात्री – बता दे कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 18 यात्रियों ने एक फ्लाइट बुक की थी। देहरादून से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट नहीं थी। यात्रियों को लखनऊ से कनेक्टिंग फ्लाइट बदलनी थी। सभी यात्रियों को लेकर विमान देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इधर लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिया का विमान तय समय से पहले ही उड़ान भरने के लिए खडा था। उधर देहरादून से आ रही फलाइट करीब एक घंटे लेट हो गई थी। देहरादून से लखनऊ फ्लाइट लेट हो गई, ऐसे में कनेक्टिंग फ्लाइट को बिना इंतजार कराये लखनऊ से वाराणसी रवाना कर दिया गया।

यात्रियों ने किया जमकर हंगामा- सभी यात्री करीब 7 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिस फ्लाइट से उन्हे वाराणसी जाना था वे पहले ही उड गई थी। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा करना शुरू कर दिया। यात्रियों ने कहा एक तो उनकी फ्लाइट देहरादून से लेट हो गई। उसके बाद लखनऊ से उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट उनके आने से पहले रवाना हो गई।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok