×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Thursday, Nov 21, 2024,

Sports / Cricket / United States / New York / Delhi
IND vs PAK: भारत से हारते ही रो पड़े पाकिस्तान

By  AgcnneduNews...
Mon/Jun 10, 2024, 04:58 AM - IST   0    0
  • बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
  • भारतीय टीम के 119 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई।
Delhi/

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को ‘जीनियस’ करार देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप में आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखे। बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 119 रन का बचाव करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया। भारतीय टीम के 119 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन ही बना पाई। बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी बुमराह ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

रोहित ने बुमराह की तारीफ की

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'बुमराह के प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकते हैं। उनके बारे में बहुत अधिक बात नहीं करूंगा। हम चाहते हैं कि वह पूरे विश्व कप में इसी तरह की मानसिकता के साथ खेलें। वह जीनियस हैं और यह हम सभी जानते हैं।'

हम जीत को लेकर आश्वस्त थे

भारतीय कप्तान ने कहा कि कम स्कोर बनाने के बावजूद उनको मैच जीतने का विश्वास था क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नहीं थी। उन्होंने कहा, 'हमारे पास जिस तरह की गेंदबाजी आक्रमण है उससे हम आश्वस्त थे। जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो हमने आपस में यह बात कर रहे थे कि जब यह हमारे साथ हो सकता है तो पाकिस्तान के साथ भी हो सकता है।'

टीम ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की

भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 89 रन था, लेकिन इसके बाद उसने 30 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए। रोहित ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा, 'हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अपनी पारी के आधे वक्त तक हम अच्छी स्थिति में थे। हम अच्छी साझेदारी निभाने में नाकाम रहे। हमने बात की, कि इस तरह के पिच पर हर एक रन मायने रखता है। ईमानदारी से कहूं तो पिछले मैच की तुलना में यह अच्छा विकेट था।

बाद में बल्लेबाजी करना और भी आसान था

बुमराह को टी20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो गया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया। बुमराह ने कहा, 'अच्छा लग रहा है। हमने थोड़ा कम रन बनाए थे और धूप खिलने के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो गया था। हमने वास्तव में अनुशासित गेंदबाजी की और इसलिए यह अच्छा लग रहा है।'

बाबर आजम ने क्या कहा?

रणनीति के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने कहा-हमने एक-दो रन लेने और बीच में बाउंड्री लगाने की रणनीति बनाई थी, लेकिन इस बीच हमने काफी गेंद खाली जाने दी। पिच अच्छी नजर आ रही थी। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। अब हमें अंतिम दो मैच जीतने होंगे। हमारी निगाहें अब कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच पर टिकी हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 डॉट बॉल्स को हार का अहम कारण माना। बाबर ने कहा, हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाजी में हमने लगातार विकेट गंवाए। हमने कई गेंदे खाली जाने दीं। हम फिर से पहले छह ओवर में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok