Rāmpur/रामपुर बुशहर/सूत्रों के अनुसार, रामपुर उपमंडल के दुर्गम राजकीय उच्च स्कूल क्याव में बिना शिक्षक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। राजकीय उच्च पाठशाला क्याव में हैड मास्टर समेत शिक्षकों के पद रिक्त चल रहें हैं। स्कूल में वर्ष 2016 से हैडमास्टर का पद खाली है। टीजीटी कला शिक्षक का पद वर्ष 2022, टीजीटी विज्ञान शिक्षक और पीईटी का पद भी वर्ष 2022 से रिक्त है। वहीं वरिष्ठ सहायक का पद भी खाली पड़ा है।
वर्तमान समय में स्कूल में छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक करीब 26 छात्र और छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहीं हैं। स्थानीय निवासी अनिल कुमार, प्रदीप, सुरेश, रेखा, मीना कुमारी और अनिल सहित अन्यों ने सरकार और शिक्षा विभाग से स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग उठाई है। कार्यकारी मुख्यध्यापक विक्रम सिंह कि स्कूल में खाली पदों को लेकर सरकार से पत्राचार किया गया है। उन्होने उम्मीद जताई कि जल्द ही स्कूल में शिक्षकों की तैनाती होगी।