- 24 अक्टूबर को बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत।
- शोसल मीडिया में खूब वाइरल हुए उनके शादी के विडियो।
पंजाब, सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर को शादी कर ली है, यह शादी दिल्ली के गुरुद्वारे में हुई जिसकी विडियो और तस्वीरें शोसल मीडिया में खूब वाइरल हो रही है। बता दें कि शादी के कुछ दिन पहले ही नेहा-रोहनप्रीत का म्यूजिक सिंगल नेहु डा ब्याज भी रिलीज हुआ है। शादी के रस्मों में से एक अनोखा अंगूठी रस्म का विडियो भी शोसल मीडिया में बना हुआ है जिसमें नेहा कक्कड़ ये रस्म जीतकर चिल्लाती हुई नज़र आईं। नेहा का उनके ससुराल यानि रोहनप्रीत के घर पर जोरदार स्वागत हुआ, साथ ही कपल ने गाना रस्म भी किया। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने सोमवार को रिसेप्शन पार्टी पंजाब में दी, जहां कपल ने पंजाबी गानों पर डांस भी किया। इसी के साथ वेडिंग रिसेप्शन में नेहा व्हाइट लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लूक में नज़र आयीं साथ ही डायमंड एवं ग्रीन एमराल्ड से जाड़ा नेकपीस, ईयरिंग और हाथों में रिंग, कंगन व माथे पर सिंदूर भी उन पर खूब जँच रहे थे। उनके वेडिंग रिसेप्शन में प्रसिद्ध पंजाबी गायक Mankirt Aulakhभी पहुंचे। नेहा-रोहनप्रीत की इस जोड़ी को शोसल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है एवं फैंस के बीच उनकी शादी और रिसेप्शन की ये विडियो खूब वाइरल हो रहा है।