- टीआरपी कांड का भंडाफोंड़- पारले का बड़ा फैसला
- उद्योगपति राजीव बजाज भी ऐसी ही घोषणा- जहरीले कंटेंट प्रसारित करने वाले चैनलों पर नहीं करेंगे विज्ञापन
मुंबई, ‘टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट’ (टीआरपी) कांड का भंडाफोंड़ होंने के बाद बिस्कुट निर्माता कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स ने फैसला किया है कि वह पारले जी बिस्कुट का विज्ञापन ऐसे चैनलों पर नहीं करेगी, जो जहरीले कंटेंट प्रसारित करते हैं। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कृष्णराव बुद्ध ने कहा कि कंपनी समाज में जहर घोलने वाले, आक्रामक कंटेट को प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देगी। उन्होंने कहा, "हम ऐसी संभावनाएं तलाश रहे हैं, जिसमें अन्य विज्ञापनकर्ता एक साथ आएं और समाचार चैनलों पर विज्ञापन देने के अपने खर्च पर संयम रखें ताकि सभी समाचार चैनलों को यह स्पष्ट संकेत मिले कि उन्हें अपनी सामग्री (कंटेट) में बदलाव लाना होगा।' मालूम हो, इससे पहले उद्योगपति राजीव बजाज भी ऐसी ही घोषणा कर चुके हैं।