New Delhi/दिल्ली/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा- 'हूल दिवस’ पर हमारे आदिवासी समाज के वीर-वीरांगनाओं को शत-शत नमन। यह विशेष अवसर हमें अन्याय के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत कई अन्य पराक्रमियों के शौर्य और साहस का स्मरण कराता है। उनके संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
हूल दिवस- हूल दिवस के अवसर पर 1855 के हूल क्रांति के जनक सिद्धो-कान्हू को याद किया जाता है। इस दिन हजारों आदिवासियों ने सिद्धो-कन्हू के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका/ बजाया था।
संथाल की माटी के इन्हीं शहीदों की याद में हर साल 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है। एक अंग्रेज इतिहासकार हंटर ने लिखा है कि, इस महान क्रांति में लगभग 20000 आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया हालांकि संस्थानों के इस बलिदान पर कोई भी अंग्रेज सिपाही ऐसा नहीं मिला जो शर्मिंदा ना हुआ हो।