New Delhi/जी7 शिखर सम्मेलन के कार्य सत्र 6 में अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल फ़ूड सिक्यूरिटी पर सुझाव दिए।पीएम मोदी ने कहा- इंक्लूसिव फ़ूड सिस्टम का निर्माण, जिसमें विश्व के मोस्ट वल्नरेबल लोगों, खास कर मार्जिनल फार्मर्स पर ध्यान केन्द्रित हो, हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ग्लोबल फर्टिलाइजर सप्लाई चेंस को मज़बूत करना होगा। इनमे आयी राजनैतिक रुकावटों को दूर करना है। तथा फ़र्टिलाइज़र रिसोर्सेज पर कब्ज़ा करने वाली विस्तारवादी मानसिकता पर रोक लगानी होगी। यह हमारे सहयोग के उद्देश्य होने चाहिए।
पीएम ने जी7 शिखर सम्मेलन के अपने शुरुआती व्यक्तव्य में सबसे पहले, जापान के प्रधानमंत्री हिज एक्सीलेंसी किशिदा को जी7 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।