New Delhi/श्रीनगर/ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में लोगों के पास संदिग्ध अंतर्राष्ट्रीय नंबर से फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं। मामले पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सावधान रहने को कहा।
संदिग्ध अंतर्राष्ट्रीय नंबर से फोन और व्हाट्सऐप पर आ रहे संदेश में G20 से जुड़े आयोजनों को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है। ये घटनाएं संघ शासित प्रदेश में नई सुरक्षा चुनौती के रूप में उभरी हैं। एक संदिग्ध फोन कॉल में कहा गया- G20 प्रतिनिधि-कश्मीर भारत नहीं है।
जम्मू पुलिस ने बुधवार को संदिग्ध नंबरों की पहचान +44 7520 693559, +447418343648, और +44 7520 693134 के रूप में की। उसने लोगों को सावधान रहने तथा इन नंबर से अथवा अन्य अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से मिले संदेशों का जवाब देने से बचने को कहा है।