बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के व्याख्यान माला प्रकोष्ठ द्वारा माननीय कुलपति आचार्य श्री प्रो. दिवाकर नाथ वाजपेयी जी की अध्यक्षता में ‘भारतीय समाज की पुर्नस्थापना में डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की प्रासंगिकता’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. एस. आर. कमलेश, क्षेत्रीय अपर संचालक, बिलासपुर, उच्च शिक्षा विभाग (छ.ग.) एवं वक्ता डाॅ. हर्ष पाण्डेय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वती एवं डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ. हर्ष पांडे ने डाॅ. अंबेडकर की भारतीय समाज की पुर्नरचना की व्याख्या करते हुए उनका संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने अपने लेखन, समाज- सुधार में योगदान के साथ ही 62 देशों के संविधान का अध्ययन भी किया। उनके द्वारा 02 पत्रिकाओं का संपादन भी किया गया।जिनके शीर्षक क्रमशः बहिस्कृत भारत और मुक नायक थे। उन्होंने प्राचीन ग्रंथों का बड़ा ही सूक्ष्म और गहन अध्ययन किया है। वे 12 भाषा जानते थे। वे दलित चिंतक के साथ-साथ भारत में रूढ़िवाद और महिलाओं के अधिकारों के लिए भी खड़े हुए वे सभी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना चाहते थे। इसके अलावा डाॅ. अंबेडकर ने यह भी कहा है की ‘‘यदि मुझें लगा संविधान का दुरूपयोंग किया जा रहा है तो इसे जलाने वाला सबसे पहले मैं रहूंगा।’’ डाॅ. अंबेडकर के बारे में जितना कहा जाये वो कम है। इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा की वे भारत के महान शक्ति थे, उनके क्रांतिकारी विचार भारतीय जनमानस को ज्यादा प्रभावित करते है। वे आर्थिक, समाजिक, लैंगिक और महिलों की विषमताओं के सुधारक थे। उन्होने एक समय भारतीय कृषि प्रणाली की आलोचना भी की। वे महिलाओं के सम्मान और आजादी के पक्षधार थे।
डाॅ. अंबेडकर समानता, न्याय, सदभावना और नौतिकता के पक्षधर थे। उदबोधन के क्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कहा की कठिन संघर्ष का युग था जब अंबेडकर जी रहें और अपना मार्ग प्रशस्थ किया। उन्होने दलित समाज को उठाने और मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया। साथ ही संघर्ष भावना की सीख दी। उन्होंने समाज को मुख्यधारा से जोड़ा मगर हिंसा के लिए प्रेरित नहीं किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में माननीय कुलपति महोदय ने मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कॉल एवं श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के संयोजक धमेन्द्र कश्यप द्वारा अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्त के साथ सभी उपस्थित अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारीयों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।