जम्मू/ कोरोना से जंग जीतने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लावारिस पशुओं, कुत्तों और पक्षियों के लिए भी आहार की व्यवस्था की जा रही है। दुकानें, ढांबे बंद होने के कारण इन प्राणियों को भूख से मरने नही दिया जाएगा। यह बात बैठक के दौरान मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है, स्थिति खराब है, लेकिन इस पर नियंत्रण किया जा रहा है। अब पशुओं और पक्षियों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। हर रोज लावारिस पशु, कुत्ते सब्जी मंडी में बचे आहार को खाकर पेट भरते हैं।
बता दें कि कोरोना के चलते मौजूदा समय में इनको चारा नहीं मिल पा रहा। ऐसे में नगर निगम ने इन जानवरों के लिए आहार की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। मेयर ने कहा कि इस नेक काम में लोग भी सहयोग करें। ऐसी स्थिति में लोगो को भी सहयोग करना चाहिए। आपके गली में या परिसर में कोई भी पशु, पक्षी, कुत्तो के लिए खाने की व्यवस्था कीजिये।