- अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस, मिस्र, कनाडा समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं।
- बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4.01 लाख से ज्यादा मामले
पुणे/ देश में कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई दूसरे देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस, मिस्र, कनाडा समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं आज से देश में वैक्सीनेशन की तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 18-44 साल की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है। वहीं मुंबई के बीकेसी से वैक्सीन ना होने की वजह से लोगों को वापस कर भेज दिया गया है।
पुणे में अगले दो दिन तक बंद रहेगा वैक्सीनेशन
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि आज हमने बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना बनाई थी लेकिन हमें केवल तीन लाख खुराकें ही मिली। इसमें से 20 हजार खुराकें पुणे जिले को दे दी गईं। इसलिए पुणे में अगले दो दिन तक वैक्सीनेशन बंद रहेगा। पिछले चार सप्ताह में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान में परिस्थितियां अधिक चिंताजनक हुई हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई दूसरे देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमेरिका, सिंगापुर, फ्रांस, मिस्र, कनाडा समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं। वहीं आज से देश में वैक्सीनेशन की तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत 18-44 साल की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है।
बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 4.01 लाख से ज्यादा मामले
देश में कोरोना की दूसरी लहर से सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के पहली बार चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,01,993 संक्रमित मामले सामने आए। जबकि 3,523 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। कोरोना वायरस से अबतक 2,11,853 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया है।