- नागपुर के वेल ट्रीट कोविड़ अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है।
- नागपुर के वेल ट्रीट कोविड़ अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है।
कोरोना की मार झेल रहे नागपुर के वाड़ी इलाके में ट्रीट (well treat hospital) कोविड़ अस्पताल के ICU में आग लग गई। हॉस्पिटल में आग लगने के कारण हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। वार्ड के सभी मरीज़ों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया।
नागपुर के वेल ट्रीट कोविड़ अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के आईसीयू में आग लगी। आग लगने के बाद ही अस्पताल में इलाज कर रहे मरीज़ो को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। हादसे में अभी तक किसी की मारे जाने की कोई खबर नही आई है। हालांकि आधिकारिक रूप से बयान आना बाकी है। घटनास्थल पर फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों के अलावा पुलिस के अधिकारी भी पहुच चुके। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चला है पर बताया जा रहा है कि आग ऐसी से निकलती दिख रही थी। ऐसे कहना है।
इसके बीच नागपुर में आज पिछले 24 घंटो में कोरोना के 6,489 नए मामले सामने आए है। जबकि 64 मरीज़ों की मौत हो गई। इस दौरान 2,175 मरीज डिस्चार्ज हो गए। जिले में अब एक्टिव कोरोना मामलो कि संख्या 49,347 हो गई है और कुल 5,641 लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में करोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटो ने राज्य में 58,993 नए कोरोना मामले सामने आए है। और इस दौरान 301 मरीज़ो की मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव मामले 5 लाख के ऊपर हो गए है। मरीज़ो की संख्या 5,34,603 हो गई है