×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Friday, Oct 18, 2024,

Sports / Post Anything / France / Paris /
Paris Olympics 2024: मनु भाकर पिस्टल स्पर्धा में फाइनल के लिए हो गई है क्वालिफाई

By  AgcnneduNews...
Fri/Aug 02, 2024, 06:17 AM - IST   0    0
  • मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
  • मनु के पास पदकों की हैट्रिक लगाने का मौका है। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं।
/

पेरिस/भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है। मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वह क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर बनाया। कुल स्कोर मनु का 590 का रहा और उन्होंने 24 एक्स लगाए। पहले स्थान पर हंगरी की मेजर वेरोनिका रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर बनाया। वेरोनिका का कुल स्कोर 592 का रहा और उन्होंने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 लगाए। मनु ने अपने लगातार तीसरे इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इससे पहले वह महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं। दोनों में उन्होंने कांस्य पदक जीता था। मनु के पास पदकों की हैट्रिक लगाने का मौका है। वह एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय भी हैं। मनु कल यानी शनिवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल खेलेंगी। मनु प्रिसीजन राउंड के बाद तीसरे स्थान पर थीं। वहीं, इसी स्पर्धा में भारत की एक और शूटर ईशा सिंह 581 के स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 291 का स्कोर बनाया, जबकि रैपिड राउंड में ईशा का स्कोर 290 रहा। मनु का फाइनल मुकाबला शनिवार को दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। भारत को एक बार फिर से मेडल की उम्मीद बंध गई हैं। उन्होंने अब तक ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। ऐसे में उनके पास मेडल की हैट्रिक लगाने का शानदार मौका है। मनु भाकर पर पूरे देश की निगाहें हैं। उन्होंने शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उन्होंने जो दो मेडल जीता है वह 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल और मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता था। मनु भाकर के पास अब इतिहास रचने का मौका है।

क्या इस बार आ सकता है गोल्ड

मनु भाकर एक ऐसा नाम जिसने ओलंपिक 2024 में भारत के लिए इवेंट दर इवेंट अच्छा प्रदर्शन किया। मनु ने जिस भी इवेंट में अभी तक भाग लिया उन्होंने मेडल जीते। इस बार उनके पास और एक मौका है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह इस बार गोल्ड मेडल जीत सकती हैं। दरअसल उनके पास दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। वहीं भारत ने अभी तक एक भी गोल्ड नहीं जीता है। ऐसे में उनसे गोल्ड मेडल की काफी उम्मीद लगाई जा रही हैं। वहीं आपको बता दें कि 10 मीटर पिस्टल के मुकाबले मनु भाकर का निशाना 25 मीटर पिस्टल इवेंट में ज्यादा अच्छा है। वहीं उनके नाम इस इवेंट में पहले भी कई मेडल दर्ज हैं।

मनु भाकर ने किया शानदार प्रदर्शन

मनु भाकर ने ओलंपिक 2024 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया और टॉप तीन में लगातार अपना स्थान बनाए रखा। वह 590-24x के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और बड़ी आसानी के साथ फाइनल में पहुंच गईं। इस इवेंट में भारत की दूसरी एथलीट ईशा सिंह ने शुरुआत से ही अपने शॉट्स खराब किए और 581-17x के कुल स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहीं। हंगरी की मेजर वेरोनिका भाकर से सिर्फ दो अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहीं और 25 मीटर पिस्टल महिला प्रिसिशन इवेंट में 592 अंकों के पिछले ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी की।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok