- पुलिस के मुताबिक, दिल्ली निवासी युवक फांसी के फंदे से लटका पाया गया तो लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है।
- युवक और युवती गुरुवार दोपहर को सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला फ़तेहुल्लाह सराय स्थित OYO होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे।
संभल/उत्तर प्रदेश के संभल स्थित एक होटल के कमरे से एक युवक और एक युवती का शव बरामद हुआ हैं। एक साथ दो मौतों से होटल में सनसनी का माहौल है। आशंका है कि दोनों ने किसी बात को लेकर अपनी जान दी है। अभी खुदकुशी का कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने पर एसपी, एडिशनल एसपी, कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेसिंक टीम ने भी मौके पर गहन पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद युवक-युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। होटल के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गुरुवार देर रात संभल कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी की होटल के कमरे में एक युवक और एक युवती संदिग्ध अवस्था में मृत पड़े हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गौतमनगर इलाके का रहने वाला शिवम (22) ने पंखे से फांसी लगा ली, जबकि स्वीटी (23) की मृत्यु कुछ जहरीली चीज़ खाने की वजह से हुई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। युवक और युवती गुरुवार दोपहर को सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला फ़तेहुल्लाह सराय स्थित OYO होटल में कमरा लेने के लिए पहुंचे थे। होटल मैनेजर ने युवक और युवती के आईडी प्रूफ लेकर कमरा अलॉट कर दिया था।
रात 11 बजे तक चेकआउट टाइम था। टाइम पूरा होने के बाद होटल मैनेजर अमित ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कमरे के अंदर से कोई भी रिस्पांस नहीं इसपर मैनेजर को शक हुआ। उसने सीढ़ी लगाकर खिड़की से देखा तो कमरे के अंदर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और युवती बेड पर बेसुध पड़ी थी।
पुलिस ने बताया
इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि संदिग्ध क्षेत्र में स्थित होटल मैनेजर ने सूचना दी थी कि होटल के कमरे में युवक और उसकी युवती के शव पड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक फंदे से लटका था और युवती को बेड पर मृत अवस्था में पाया। शुरुआती जांच में लग रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टर्म के बाद ही असली वजह पता चलेगी।