×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Friday, Nov 22, 2024,

National / Hot Issue / India / Chhattisgarh / Baloda Bāzār
बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन: बलौदा बाजार कलेक्टर परिसर व शहर के कई इलाकों में तोड़फोड़

By  AgcnneduNews...
Tue/Jun 11, 2024, 04:34 AM - IST   0    0
  • इससे परिसर में खड़े 200 से अधिक दोपहिया और करीब 50 चारपहिया वाहनों को आग के हवाले हो गए।
  • सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शन के बाद सरकार एक्शपन में आ गई है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Baloda Bāzār/

बलौदाबाजार/छत्‍तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पिछले 17 मई से चल रहा सतनामी समाज का प्रदर्शन सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार शाम को उग्र हो गया। गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ को लेकर छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज आक्रोशित है। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की शाम बलौदाबाजार जिले में जमकर बवाल मचाया। हिंसक भीड़ ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी। इससे परिसर में खड़े 200 से अधिक दोपहिया और करीब 50 चारपहिया वाहनों को आग के हवाले हो गए। इससे दोनों कार्यालयों में रखें अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट हो गए। सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शन के बाद सरकार एक्‍शन में आ गई है। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर, प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। सीएम ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक बलौदा बाजार कलेक्टर परिसर व शहर के कई इलाकों में तोड़फोड़ की। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन तथा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से वहां के हालात की जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शांति और सौहार्द बनाए रखें - सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही आइजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर भेजा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं रिपोर्ट भी मंगाई है। उन्होंने कहा कि गिरौदपुरी की अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया जा चुका है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों की मांग पर जांच कराने की घोषणा की गई है।

जानें क्या था मामला

बताया जाता है कि गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक 15-16 मई की रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की थी। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। दूसरी ओर समाज का कहना है कि इस मामले में पर्दे के पीछे कई और भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाए। समाज की इस पर मांग पर राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने की घोषण भी की है।

रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना

बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में समाज विशेष के उग्र प्रदर्शन से निपटने के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है। दंगा नियंत्रण दल समेत अश्रुगैस टीम भी रवाना की गई है। पुलिस प्रदर्शनकारियों को काबू करने में नाकाम रही है।

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok