×
userImage
Hello
 Home
 Dashboard
 Upload News
 My News
 All Category

 Latest News and Popular Story
 News Terms & Condition
 News Copyright Policy
 Privacy Policy
 Cookies Policy
 Login
 Signup

 Home All Category
Friday, Oct 18, 2024,

Crime / Post Anything / India / Jammu and Kashmir / Jammu
Reasi terror attack: बस खाई में न गिरती तो किसी को जिंदा न छोड़ते आतंकी

By  AgcnneduNews...
Mon/Jun 10, 2024, 04:52 AM - IST   0    0
  • जब बस खाई में गिरी तो आतंकी तब भी फायरिंग करते रहें ताकि कोई बच नहीं पाए। वारदात के बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं।
  • रविवार को शिवखोड़ी धाम से दर्शन कर लौट तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 33 लोग घायल हो गए।
Jammu/

कश्मीर/जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने रविवार शाम शिवखोड़ी धाम से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सड़क के बीच में खड़े होकर आतंकी बस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाते रहें। ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हमले में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर अब 10 हो गई है। वहीं इस हमले में घायल हुए 33 श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में चल रहा है।  हमले के वक्त कुल 50 श्रद्धालु बस में सवार थे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई बड़े नेताओं ने इस आतंकी हमले की आलोचना की है और श्रद्धालुओं की मौत को लेकर दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की जांच अब NIA को सौंप दी गई है। इसके अलावा आतंकी हमले के बाद वैष्णो देवी धाम और अमरनाथ धाम सहित पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

एनआईए के अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच में जुट गए हैं। वहीं आंतकियों की तलाश में सेना जंगलों को खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक बस पर हमले करने के बाद सभी आतंकी पहाड़ी इलाके में छुपे गए हैं। वहीं ये आतंकी पिछले महीने में राजौरी और पुंछ में कई हमले कर चुके हैं। माना जा रहा है इन आतंकवादियों की संख्या 2-3 हो सकती है।

बस का खाई में गिरना जीवनदान बना

माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद रियासी के रनसू में स्थित भगवान शिव के धाम शिवखोड़ी में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं। इस घटना में बचे खुशकिस्मत यात्रियों के मुताबिक बस का खाई में गिरना कई यात्रियों के लिए जीवनदान बन गया। जीवित बचने के लिए यात्री बाबा और मां वैष्णो देवी की कृपा ही बता रहे हैं। अगर बस सड़क पर ही रहती तो गोलियां बरसा रहें आतंकी शायद ही किसी को जिंदा छोड़ते। यात्रियों के मुताबिक आतंकी नीचे गिरती बस पर भी अंधाधुंध फायरिंग करते रहें। यही नहीं जब बस नीचे खाई में गिरी हुई थी और यात्रियों में चीख पुकार मची हुई थी, उस दौरान भी कुछ समय तक आतंकी गोलियां बरसा रहें थे। मौक पर मिले खाली कारतूस भी इस बात की गवाही दे रहे हैं। इस हमले में 10 यात्रियों की मौत हुई है। इसमें दो बच्चे भी हैं, जिसमें एक दो से तीन साल का है। स्थानीय को खबर लगते ही वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की। घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। 

घायल यात्रियों में नोएडा का भी एक यात्री है। यात्रियों के मुताबिक जब बस से छिटककर यात्री इधर-उधर जा गिरे तो आतंकी उनको गोलियों से निशाना बनाने लगे। कुछ यात्रियों ने पेड़ और पत्थरों के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था। तेरयाथ के अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने बताया, ‘‘हमें शाम चार बजे निकलना था, लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और अचानक बस पर गोलीबारी की गई।''

जिला अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया, ‘‘मैं बस चालक के बगल में बैठा था और वाहन घने जंगलों से नीचे की ओर आ रहा था, तभी मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।'' उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी में चालक को गोली लगी और बस खाई में गिर गई। बस पर कई मिनट तक गोलीबारी हुई।''

By continuing to use this website, you agree to our cookie policy. Learn more Ok