Vadodara/गुजरात, केवडिया, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। संभवतः इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवडिया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर पहुंच सकते हैं।
गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास से 31 अक्टूबर को 6 किमी लंबा क्रूज रूट शुरू हो सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर क्रूज सेवा का लोकार्पण किया जा सकता है। गुजरात के केवडिया स्थित सरदार सरोवर में क्रूज सेवा के लोकार्पण की तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं। गुजरात के केवडिया में आरंभ होने वाले क्रूज की क्षमता 200 यात्रियों की होगी। परंतु कोविड के चलते सिर्फ 50 लोगों को ही एंट्री मिलेगी। 250 से 300 रुपए के बीच टिकट की कीमत होने की संभावना है। लगभग 4 घंटे की सैर में यह क्रूज करीब 5 से 7 किमी की यात्रा कराएगा।
गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को पिछले दो साल में लगभग 44 लाख से ज्यादा लोग देखने आ चुके हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भारत के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी मात्रा में देखने वालों की संख्या मिली। भारत में यह केंद्र विशेष पर्यटन की श्रेणी में रहा। लगभग हर प्रदेश से देखने वालों की बड़ी संख्या यहाँ आयीं।