- युवती के भाई ने ही लड़की को बुरी तरह पीटा।
- लड़की से फोन पर बात होती थी : आरोपियों ने स्वीकारा
- हाथरस मामले में आरोपियों ने जेल से लिखा sp को पत्र।
- जेलर अशोक सिंह द्वारा हाथरस sp को भेजा गया पत्र।
- एसआईटी जांच के साथ सीबीआई जांच की भी संतुष्टि।
उत्तरप्रदेश, हाथरस: हाथरस मामले को लेकर के मुख्य आरोपियों ने जेल से हाथरस sp को पत्र लिखकर इस मामले में एक नया मोड ला दिया है। मामले के मुख्य आरोपी संदीप, रामू, रवि और लवकुश ने sp को पत्र भेजा है जिस पर उनके हस्ताक्षर एवं अंगूठे के निशान भी हैं। जेलर अशोक सिंह द्वारा संबन्धित पत्र को हाथरस sp को भिजवा दिया गया है। इस मामले में पहले से ही एसआईटी जांच के साथ सीबीआई जांच की भी संतुष्टि हो चुकी है।
आरोपियों द्वारा एसपी हाथरस को संबोधित इस पत्र के अनुसार वे सभी बेकसूर हैं और इन्होंने मृत युवती के साथ कभी भी गंदा काम नहीं किया। इन सभी की लड़की से फोन पर बात होती थी, इसी कारण युवती के भाई ने ही लड़की को बुरी तरह पीटा। हाथरस के बूलगढ़ी गांव में मृत दलित युवती को लेकर आरोपितों ने खुद को बेकसूर बताया है। चारों आरोपियों ने एसपी हाथरस को पत्र भेजकर मृत युवती के भाई पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं। बूलगढ़ी गांव के आरोपित संदीप, रामू, रवि तथा लवकुश इन दिनों हाथरस जेल में बंद हैं।